हिमाचल प्रदेश की एक महिला अपने पति के साथ गोवा घूमने गई थीं। शनिवार को नॉर्थ गोवा के एक होटल में उसका शव पाया गया। बताया जा रहा है कि उससे गला काटकर हत्या की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना के बाद से ही महिला का पति फरार है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पणजी स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः होटल के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि स्टाफ के कमरे में घुसने से पहले मृत महिला के कमरे से दो लोग बाहर निकलकर गए थे। पुलिस ने फुटेज ले ली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस ने गोवा के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत सभी अहम जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया। अंजना पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कौन है मृतक महिलाः प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक महिला अलका सैनी है। उसकी उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है। हिमाचल प्रदेश के विकास नगर में रहने वाली यह महिला 20 अप्रैल को गोवा गई थीं। वहां वह अपने पति के साथ उत्तर गोवा के अर्पोरा विलेज स्थित एक बीच होटल में ठहरी थीं। महिला के साथ उसका पति भी था।

National Hindi News 28 April 2019: दिनभर की सभी अहम खबरों के लिए क्लिक करें

 

फिलहाल महिला के परिजनों के संपर्क किए जाने या पति की लोकेशन के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले में हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है।