स्कूल लाइफ में पहाड़े का ज्ञान कितना जरूरी है इससे हम सभी वाकिफ हैं। पहाड़ा ना सिर्फ गणित के सवालों को आसान बना देता है बल्कि रोजाना की जिंदगी में भी इसकी जरूरत होती है। इसलिए स्कूली शिक्षा के दौरान सभी बच्चों को पहाड़ा निश्चित रूप से याद करने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको एक ऐसे छात्र से मिलाने जा रहे हैं जिसे तीस-चालीस तो छोड़िए पूरे 1 से 11 सौ तक का पहाड़ा याद है। इस छात्र का नाम संतोष कुमार है और ये आईटीआई का छात्र है। हिमाचल प्रदेश के सरकाघाट तहसील के पौंटा गांव के रहने वाले संतोष कुमार को 1100 तक का पहाड़ा जुबानी याद है।
आप वीडियो देखकर इस छात्र की काबिलियत का अंदाजा खुद लगा सकते हैं। इसे आप 37, 268, 117 या फिर को कोई भी पहाड़ा सुनाने कहिए ये आपको बिना किसी परेशानी या झिझक के आराम से सुना देगा। संतोष को पहाड़ा याद करने के लिए जरा भी सोचना नहीं पड़ता है। पहाड़ा सुनाने की सुंतोष की रफ़्तार इतनी तेज है कि आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। खास बात ये है संतोष एक सामान्य सरकारी स्कूल का छात्र रहा है।
इस वीडियो को फेसबुक पर प्यारा हिमाचल नाम के अकाउंट से डाला गया है। इस वीडियो को अबतक 5 लाख 85 हजार लोग देख चुके हैं। और लगभग 15 हजार लोग शेयर कर चुके हैं।
