हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को भीषण हादसा हुआ। कुल्लू जिले के बंजार सब डिवीज़न के तांदी गांव में आग लगने के कारण कई लकड़ी के घर जलकर खाक हो गए। कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि 15-20 घरों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड मौके पर है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन घर खाली हो गए हैं। आग लगने का कारण अभी नहीं पता चल पाया है।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावित परिवारों के लिए मदद की घोषणा कर दी है। उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “आज कुल्लू जिले के गांव तांदी बंजार में अचानक आग लगने से कई आवासीय घरों और गोशालाओं को भारी क्षति पहुंची है। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर बचाव और राहत कार्य को युद्धस्तर पर शुरू किया है। प्रभावित परिवारों को 15,000-15,000 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। साथ ही, कंबल, तिरपाल और बर्तन किट भी वितरित किए गए हैं। अधिकारियों को राहत कार्यों के प्रति सजग रहने और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।”
करीब 10 करोड़ का हुआ नुकसान
17 मकान के जलने के कारण करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी हुआ है। बंजार का स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है। बंजार के एसडीएम पंकज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गांव में आग लगने की वजह से 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों को राहत राशि और ज़रूरी सामग्री भी दी जा रही है।
आग लगने के बाद बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव में आग लगने की वजह से लोग परेशान हुए हैं। लेकिन प्रशासन के जरिए मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।
गांव में सभी मकान लकड़ी के थे और ऐसे में आग तेजी से फैल रही थी। बताया जा रहा है कि कई लोग अपने घरों से कुछ भी नहीं बचा पाए। जिन मकानों में पहले आग लगी उनसे मात्र मवेशियों को ही बचाया गया है। धू-धूकर जलते अपने घर को देखकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग लोगों का बुरा हाल था।