Amandeep Singh Hair Oil Case: पंजाब में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने कुछ लोगों पर हेयर ऑयल लगाया और यह दावा किया कि इससे उनका गंजापन दूर हो जाएगा लेकिन हो इसका उल्टा गया क्योंकि जिन लोगों को यह हेयर ऑयल लगाया गया उन्हें कुछ ही घंटे में आंखों में जलन और चेहरे पर सूजन की शिकायत हो गई।
यह वाकया पंजाब के संगरूर जिले का है। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में यह मामला पहुंचा तो अदालत ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को जमानत देने से इनकार कर दिया।
आइए, अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का नाम अमनदीप सिंह है। अमनदीप सिंह ने 16 मार्च को संगरूर के काली माता मंदिर में बहुत सारे लोगों की मौजूदगी में घर पर बनाए गए हेयर ऑयल का प्रचार किया था। अमनदीप ने जोर-शोर से दावा किया कि इस तेल को लगाने से लोगों का गंजापन दूर हो जाएगा। लेकिन जब लोगों को तेल लगाने से परेशानी हुई तो वे दौड़े-दौड़े डॉक्टर के पास पहुंचे।
‘मनरेगा की लिस्ट में सिर्फ दलित, पिछड़े और आदिवासी वर्ग के लोग…’
संगरूर के सिविल अस्पताल में उनका इलाज किया गया। डॉक्टर्स का कहना था कि अगर तेल का असर आंखों के कॉर्निया तक हो जाता तो लोगों की आंखों की रोशनी भी जा सकती थी। कुल 71 लोगों को इस हेयर ऑयल से परेशानी हुई।
क्या कहना है अमनदीप सिंह का?
अमनदीप सिंह का कहना है कि जिन लोगों पर इस हेयर ऑयल का रिएक्शन हुआ है, उसकी वजह सिर्फ यही है कि लोगों ने गलत तरीके से ऑयल का इस्तेमाल किया है।
अदालत ने क्या कहा?
अदालत में सुनवाई के दौरान अमनदीप सिंह के वकील ने बताया कि उनके मुवक्किल सिर्फ ऐसे लोगों की मदद कर रहे थे जिनके बाल झड़ रहे थे लेकिन अदालत उनके इस तर्क से सहमत नहीं हुई। अदालत ने कहा कि यह मामला सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे अनवेरिफाइड ब्यूटी प्रोडक्ट्स से होने वाले खतरों की ओर इशारा करता है।
‘पाकिस्तान डरे हुए कुत्ते की तरह टांगों के बीच दुम दबाकर सीजफायर के लिए भागा…’
12 मई को दिए आदेश में अदालत ने कहा कि यह इंटरनेट पर पॉपुलर तांत्रिकों द्वारा आम लोगों की मुसीबत का फायदा उठाने का एक और उदाहरण है। अदालत ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे उत्पादों को उनके सेफ्टी और साइड इफेक्ट्स से जुड़ी चीजों को हल करने के बाद ही बाजार में लाया जाना चाहिए।
हो सकती है अमनदीप सिंह की गिरफ्तारी
अदालत ने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस संबंध में कदम उठाए। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब अमनदीप सिंह की गिरफ्तारी हो सकती है। अमनदीप सिंह के सोशल मीडिया पर 86 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं और वह इस हेयर ऑयल का पेंटेट कराने के लिए भी आवेदन कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- क्या शशि थरूर ने ‘लक्ष्मण रेखा’ लांघ दी है? कांग्रेस ने पार्टी नेताओं को दिया ‘क्लियर मेसेज’