तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक व्यक्ति का अपनी बेटी के साथ लुकाछिपी खेलना पूरे परिवार के लिए भारी पड़ गया। इस दौरान उसका दो साल का बेटा वॉटर टैंक में डूबकर मर गया। गम में डूबे पिता ने इस हादसे का कारण खुद को माना और फांसी लगा ली।
ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, कोयंबटूर में मोबाइल शॉप संचालक आर. मनिकंदन (32) अपनी पत्नी, बेटी देवदर्शिनी (5) और देजश्विन (2) के साथ रहते थे। वे गुरुवार शाम बेटी के साथ घर में ही लुकाछिपी खेल रहे थे, जबकि पत्नी सो रही थी। बताया जा रहा है कि उस दौरान बेटा देजश्विन घर में ही घूम रहा था। कुछ देर तक मनिकंदन को बेटा नजर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। वह घर में खुले रखे वॉटर टैंक में डूबा मिला और उसकी मौत हो चुकी थी।
पिता ने उठा लिया यह कदम
मामले की जानकारी होने के बाद पिता मनिकंदन ने खेल जारी रखा और बहाना बनाकर अपनी बेटी को छत पर भेज दिया। उन्होंने अपनी बेटी से कहा कि अब मैं छिप जाऊंगा और तुम मुझे ढूंढना। छत से लौटकर देवदर्शिनी पिता को ढूंढती रही, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इस दौरान उसे घर में एक कमरे का दरवाजा बंद मिला, जिसे उसने खोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। इसके बाद बेटी ने अपनी मां को जगाया।
खिड़की से खुला कमरे के अंदर का राज
मनिकंदन की पत्नी ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की। थक-हारकर वह खिड़की की तरफ गई तो पति के फांसी लगाने की जानकारी मिली। महिला ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद उन्होंने घर में बेटे को तलाशा तो वॉटर टैंक में उसका शव मिला। पुलिस ने बताया कि दंपती की शादी 6 साल पहले हुई थी। माना जा रहा है कि बेटे की मौत के अपराधबोध में पिता ने आत्महत्या कर ली।