जम्मू-कश्मीर के कटरा में सोमवार को श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। हेलिकॉप्टर कटरा से सांझी छत जा रहा था। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के साथ ही उसमें आग लग गई और फिर जोरदार धमाका हुआ। यह हेलिकॉप्टर हिमालयन हेली सर्विस कंपनी का था। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है। मरने वालों में महिला पायलट भी शामिल है।
#Firstvisuals of helicopter crash near Katra(J&K), pilgrims were on their way to Sanji Chhat pic.twitter.com/jzVYKM9ad8
— ANI (@ANI_news) November 23, 2015
हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस दुर्घटना का कारण खराब मौसम हो सकता है। हादसे की जांच की जा रही है। वैष्णो देवी में हजारों श्रद्धालु रोज दर्शन के लिए जाते हैं। यह भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। जम्मू कश्मीर के वित्त विभाग के मंत्री हसीब द्राबू ने 2 सितंबर को एक नोटिफिकेशन जारी करके वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड से कहा था कि वह हेलिकॉप्टर से कटरा से सांझी छत के बीच अक्सर सफर करने वालों पर 12.5 पर्सेंट सर्विस टैक्स लगाए। Tweets about Katra