हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण पिछले दो दिन में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। शिमला मौसम केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, वहीं दूरदराज के क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार भी हैं। बता दें कि राज्य में बाढ़ और लैंड स्लाइडिंग के कारण कई सड़कों के बाधित हो जाने से अनेक हिस्सों में कम से कम 500 लोग फंसे हुए हैं। वहीं सड़कों को साफ करने और वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर जाने देने के लिए यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
लोगों से घर खाली करने की अपीलः एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल कांगड़ा जिले के नूरपुर उप मंडल में भरे जल को निकालने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग बन रहा है। गौरतलब है कि कई स्थानों पर भूस्खलन ने पानी का बहाव झरने तक जाना रोक दिया है। इससे उप मंडल के खादेतार गांव में एक बड़ी अस्थायी झील बन गई है। अधिकारियों ने बताया कि कांगड़ा जिले के त्रिन्दी, दानी, मिरका, लदोर थाना, हिंदोरघाट, लेत्री और जसूर गांव के लोगों को घरों को खाली करने को कहा गया है।
पानी की सप्लाई पर भारी असरः एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पिछले दो दिन से हो रही बारिश से पानी के पाइप टूट गए हैं और कांगड़ा जिले में पानी की सप्लाई पर भी इसका असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि टूटे हुए लाइनों को ठीक करने का काम चल रहा है लेकिन इसमें दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है। वहीं कुल्लू जिले में रूपा क्षेत्र के निकट भूस्खलन से अवेरी-बजीरबॉडी मार्ग और बजौरा-कतौला मार्ग बाधित हो गया है। चंबा जिले में भी अनेक मार्ग बंद हैं। इसके साथ परिहार में चंबा-पठानकोट मार्ग, भतलवान गढ़ और मथुनू में चंबा-चोवारी मार्ग भी बाधित हुआ हैं।
[bc_video video_id=”6072267292001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
राज्य के कुछ इलाकों में बर्फबारीः बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और चंबा जिलों के कुछ स्थानों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार (19 अगस्त) को यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि अगस्त माह में आमतौर पर इन क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं होती है। इस पर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि ताजा बर्फबारी के कारण चंबा से पंगी जाने वाली सड़क साच पास के नजदीक बाधित हो गई है।