उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर राज्य में सियासी माहौल गर्माता जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान पर जोदराद हमला बोला है। मंगलवार (2 मई, 2023) को वह रामपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं। इस दौरान, उन्होंने कहा कि वोट डालने तक का अधिकार खो चुके आजम खान अब शिखर से शून्य पर पहुंच गए हैं।

सपा नेता पर जनसभाओं में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपों के बारे में पूछे गए सवाल पर जया ने कहा, “आजम खान बौखला गए हैं। उन्हें कोई नहीं सुधार सकता। वह आज हार रहे हैं और हार मानते हुए भी जीतने की उम्मीद करते हैं। वह अब कहां के कद्दावर नेता रह गए हैं, 100 प्रतिशत का नेता अब शून्य पर आ गया है।” वह यहीं नहीं रुकीं और कहा कि आजम खान वोट डालने का भी अधिकार खो चुके हैं। उनसे अपील करती हूं कि वह अब गालियां देना बंद करें और खुद को सुधारने के लिए अपने दिमाग को ठीक करें।”

उन्होंने भाजपा उम्मीदवार मसर्रत मुजीब के समर्थन में रोड शो किया और जनता से उनके पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उनके साथ रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और शहर विधायक आकाश सक्सेना भी मौजूद रहे।

जया प्रदा के बयानों पर आजम खान का भी जवाब आया है। सपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा, “अभी वोट देने का अधिकार खत्म हुआ है, वोट मांगने का हक अभी खत्म नहीं हुआ है।” जया प्रदा पर तंज कसते हुए आजम ने कहा, “सुना है आज रोड शो हुआ है मोहतरमा का — याद रहे हम हारे नहीं हैं, हम ना पार्लियामेंट हारे ना असेंबली हारे हैं, देश के चलाने वाले अच्छी तरह जानते हैं, हमें हराया नहीं जा सकता है, इसलिए हमें हटाया गया है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे खिलाफ दर्ज दो मुकदमों में अभी फैसले हुए हैं और सैकड़ों मुकदमे बाकी हैं। दोनों मुकदमों में जो अधिकतम सजा हो सकती थी, वह मुझे और अब्दुल्ला (आजम खां के बेटे) को हुई और आज इस सभा में आने से पहले तहसील से हम दोनों के नाम हुकुमनामा आया कि आपका वोट देने का हक भी खत्म हो चुका है।”