Hathras Stampede Bhole Baba Clean Chit: हाथरस भगदड़ मामले में भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी गई है, जो जांच की गई है उसमें पुलिस पर ही लापरवाही के आरोप लगे हैं। इस हादसे में 121 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी, एक भगदड़ ने कई परिवारों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया था। अब इस मामले में पहले कहा गया था कि भोले बाबा की भी गलती रही, उनके कार्यक्रम में जरूरत से ज्यादा भीड़ आई।

जांच में क्या पाया गया?

लेकिन अब जांच टीम ने उन्हें ही बड़ी राहत देते हुए क्लीन चिट दे दी है। जांच में पाया गया है कि ज्यादा बड़ी गलती पुलिस की रही, उनकी लापरवाही की वजह से इतने लोगों की जान गई। न्यायिक आयोग ने माना का कि उस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हुआ था, अव्यवस्था और कुप्रबंधन साफ दिखा। पुलिस को लेकर कहा गया कि उसने अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं लिया, जोर देकर कहा गया कि अगर भीड़ को ठीक तरीके से नियंत्रित किया जाता तो ऐसा हादसा नहीं होता।

भगदड़ ना मचे, क्या सुझाव दिए?

वैसे आयोग की तरफ से कई सुझाव भी दिए गए हैं, कहा गया कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए पुलिस को खुद कार्यक्रम से पहले निरीक्षण करना चाहिए, यह सुनिश्चित होना चाहिए कि सभी नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है। इसके अलावा क्राउड कंट्रोल को लेकर भी कई उपाय दिए गए हैं।

हाथरस हादसा कैसे हुआ था?

वैसे इस हादसे की बात करें तो इसमें 121 लोगों की दर्दनाक मौत हुई, यहां भी ज्यादा महिलाओं ने जान गंवाई। माना जा रहा है कि बाबा के पैरों की धूल को छूने के लिए लोगों ने सत्संग के दौरान भगदड़ मचा दी थी। उस वजह से ही लोग एक के ऊपर एक गिरे और देखते ही देखते लाशों का ढेर बिछ गया। इस हादसे में अभी के लिए प्रशसन से लेकर आयोजकों की लापरवाही सामने आई। वैसे हादसे में गलती किसी भी रही हो, लेकिन एक सच बात यह है कि भारत जैसे देश में बाबाओं के प्रति लोगों की आसक्ति काफी ज्यादा है। इसका मनोविज्ञान समझने के लिए यहां क्लिक करें