दिल्ली से सटे हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक महिला की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। वीडियो क्लिप में पीड़िता को एक शख्स बुरी तरह से बेल्ट से पीट रहा था, जबकि उस दौरान वहां एक पुलिस वाला तमाशबीन बना रहा। महिला पर किए गए अत्याचार पर उसे जरा भी शर्म और गुस्सा न आया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला की पिटाई की घटना अक्टूबर 2018 के दौरान की है। पुलिस को तब इलाके के एक पार्क में कुछ गड़बड़ होने की खबर मिली थी। पुलिस के पहुंचने तक पार्क में महिला के साथ मौजूद शख्स फरार हो गया, पर महिला नहीं भाग पाई थी। बताया गया कि पुलिस वहां से उसे थाने ले आई थी, जहां उसके साथ अभद्रता और पिटाई की गई।
आरोप है कि वहां के आदर्श नगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी घटना के समय चुप रहे। दो मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में दिखा कि पार्क में खड़ी पीड़िता से दो व्यक्ति सवाल-जवाब कर रहे थे। उन्हीं में एक के पास बेल्ट थी, जिससे वह पूछताछ के बीच-बीच में उसे पीट रहा था। सबसे हैरत की बात है उन दो लोगों के साथ खाकी वर्दी में एक पुलिस वाला भी था, जो तमाशबीन बना रहा।
घटना का वीडियो जिस ओर से बनाया जा रहा था, उधर भी पुलिस वालों के बैठे होने का अनुमान लगाया। हालांकि, इस बाबत कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। हाल ही में जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर वायरल हुआ। मामले की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
इसी बीच, हेड कॉन्सटेबल बलदेव और रोहित सस्पेंड कर दिए गए, जबकि एसपीओ कृष्ण, हरपाल और दिनेश को बर्खास्त किया गया है। वहीं, पीड़िता की तलाश जारी है। पुलिस उसके मिलने पर बयान रिकॉर्ड कर विस्तृत पूछताछ करेगी।