दिल्ली से जयपुर के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दोनों शहरों को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-8 पर 15 महीने के अंदर इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और एक्सेस कंट्रोल हाइवे बनाया जाएगा। इसके जरिए 270 किलोमीटर की यह दूरी महज दो घंटे में तय की जा सकेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुड़गांव में एक कार्यक्रम के दौरान यह एलान किया। एनएच-8 पर तीन जक्शंन को सुधारने के लिए शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा, ”यह काम 15 महीने में पूरा हो जाएगा जबकि इसके लिए 30 महीने की योजना है।” इस योजना पर 1005 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वर्तमान में जयपुर से दिल्ली के सफर में चार घंटे लगते हैं।
एक्सेस कंट्रोल हाइवे के बारे में गडकरी ने कहा, ”इसके जरिए यात्री दो घंटे में 270 किमी का सफर पूरा कर लेंगे। इस हाइवे पर 16 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जनवरी 2017 में इसकी शुरुआत हो जाएगी। नए हाइवे के लिए जमीन लेने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। मैं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को सुझाव दूंगा कि वे हाइवे के दोनों ओर विकास को प्रमोट करे जिससे कि लागत कम की जा सके।” प्रोजेक्ट के अनुसार ट्रेफिक को आसान और बिना बाधा के रखने के लिए चार अंडरपास और चार फ्लाइओवर बनाए जा सकेंगे। ये तीन जंक्शन इफको चौक, सिग्नेचर टावर चौक और राजीव चौक होंगे। गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को 15 महीने में इस काम को पूरा करने को कहा। इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के बारे में केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”एनएच-8 पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे इससे ट्रेफिक पर नजर होगी। सबको ट्रेफिक नियम मानने होंगे और इसका उल्लघंन करने वालों को पेनल्टी चुकानी होगी।”
गुड़गांव में ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने के बारे में उन्होंने कहा, ”आईएमटी मानेसर चौक पर फ्लाईओवर का काम जल्द पूरा हो जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे पर काम शुरू हो चुका है जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।” गडकरी ने एंबियंस मॉल के पास जंक्शन को सुधारने पर जोर दिया। उन्होंने धौला कुआं और मानेसर के बीच मेट्रिनो सर्विस के पायलेट प्रोजेक्ट का काम जल्द ही शुरू होने का एलान भी किया।

