हरियाणा के फरीदाबाद में महिला पार्षकों के कारण शहर के विकास कार्यों से जुड़ी बैठक नहीं हो पाएगी। दरअसल जिले की महिला पार्षदों ने मेयर सुमन बाला से अपील करते हुए कहा कि गर्मियों की छुट्टी में वह अपने बच्चों के साथ मायके जाएंगी इसलिए जून में होने वाली बैठक अब जुलाई तक के लिए टाल दी जाए। खबर के मुताबिक यहां निगम की पिछली बैठक फरवरी महीने में हुई थी।
दस्तूर के मुताबिक सदन को भंग होने से बचाने के लिए तीन महीने बाद होने वाला अधिवेशन पांच जून से पहले हो जाना चाहिए था। मगर अब यह अधिवेशन भी जुलाई में होगा। मामले में शहर की मेयर सुमन बाला ने बताया कि अधिवेशन बुलाने के लिए निगमायुक्त को पत्र लिखा गया है। सभी पार्षदों से एजेंडा भी देने को कहा है। मेयर ने बताया, ‘हमारी तैयारी पूरी है।’
हालांकि बिना किसी बैठक के 90 दिन बीत चुके हैं और ऐसी सूरत सदन भंग हो जाना चाहिए था। इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इन 90 दिनों में आचार सहिंता के दिन शामिल नहीं है। इसलिए 90 दिन अभी पूरे नहीं हुए हैं। इसी वजह से हम जुलाई के पहले सप्ताह में अधिवेशन करवाना चाहते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कई महिला पार्षदों का कहना है कि जनता की सेवा तो वह पूरे साल करती हैं मगर गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वो अपने बच्चों के साथ मायके जाना चाहती हैं।’