हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के पास भी अपना घर होगा। सरकार उनके लिए बड़ी पहल की है। राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार जल्द ही उनको 100 वर्ग गज जमीन उपलब्ध कराने जा रही है। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत यह राज्य के करीब 5 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इनमें से 2 लाख लोगों को जल्द ही इसका फायदा मिलेगा। जो लोग बिना आवास के हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे।
बिजली, पानी, सड़क की होगी अच्छी व्यवस्था
पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि जिन क्षेत्रों में 100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, वहां पक्की सड़कें, बिजली, स्वच्छ पेयजल, स्ट्रीट लाइट, पार्क और खुले हरे भरे स्थान जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया है कि सही और योग्य पात्र का ही चयन किया जाए। झूठ बोलकर या गलत जानकारी देकर योजना में आवेदन करने वालों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
आज की ताजी खबरें और महत्वपूर्ण जानकारियां यहां देखें..
लाभार्थियों को अलग-अलग चरणों में यह उपलब्ध कराया जाएगा। इस पूरी योजना का खाका मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार तैयार कर रही है। सरकारी बयान में बताया गया है कि 100 वर्ग गज के इन भूखंडों पर मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से धन भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह वित्तीय मदद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत दी जाएगी।
‘सभी के लिए आवास’ विभाग के महानिदेशक जे गणेशन ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस बारे में जरूरी निर्देश दिए। गणेशन ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य राज्य में कम आय वाले उन परिवारों को भूखंड उपलब्ध कराना है, जिनके पास अपना घर नहीं है। इस योजना का उद्देश्य इन परिवारों को लाभ पहुंचाना है, ताकि वे अपना घर बना सकें।
जे. गणेशन ने अपने बयान में कहा, “योजना के सफल क्रियान्वयन से गरीब परिवारों के जीवनस्तर में सुधार आएगा, जिससे वे अपने घरों में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी सकेंगे।” बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाए ताकि पात्र लोगों को इसका लाभ यथाशीघ्र मिल सके। (PTI इनपुट के साथ)