हरियाणा के कृषि और पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ का कहना है कि गांवों की साफ-सफाई अविवाहित लड़कों की शादी कराने में मददगार साबित होगी इसलिए उन्हें अपने-अपने गांवों को चमकाने में लग जाना चाहिए। ओम प्रकाश धनकड़ ने 2014 में विधानसभा चुनाव से पहले भी इसी से मिलता-जुलता वादा किया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। धनकड़ ने राज्य के लड़कों से वादा किया था कि वह उनके लिए बिहार से दुल्हनें लाएंगे। उनके इस बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें ट्रोल कर दिया था, जिसके बाद धनकड़ ने अपना वादा वापस ले लिया था। लेकिन अब उन्होंने गांवों की रेटिंग बढ़ाने के लिए लड़कों के सामने यह बात रखी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक ओम प्रकाश धनकड़ शुक्रवार (2 फरवरी) को झज्जर में पंचायत प्रमुखों और सदस्यों के जिला स्तर के समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुुए धनकड़ ने कहा- ”गांवों के विकास से ज्यादा उनको मिलने वाली स्टार रेटिंग अविवाहित लड़कों की शादी कराने में मददगार साबित होगी। जो लड़कियां शादी के लायक हो गई हैं, उनके माता-पिता गांवों की स्टार रेटिंग देखकर तय लड़का ढूंढ़ेंगे। लड़की अपने भावी दूल्हे से शादी करने से पहले गांवों की साफ-सफाई, शिक्षा का स्तर, गांव में की जाने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में पता करेगी, फिर फैसला लेगी। इसलिए सभी अविवाहित लड़कों को भी गावों की स्टार रेटिंग सुधारने में लग जाना चाहिए।”
बता दें कि हरियाणा में देश के बाकी राज्यों के मुकाबले लिंग अनुपात काफी कम है, जिसकी वजह से राज्य में अविवाहित लड़कों की तादात में इजाफा होता जा रहा है। इनमें ज्यादातर ग्रामीण इलाको के लड़के हैं और वे शादी के लिए डीलरों पर निर्भर करते हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में 1000 लड़कों के लिए 879 लड़कियां बताई गई हैं। पिछले महीने ओम प्रकाश धनकड़ ने हरियाणा के सभी गांवों के लिए स्टार रेटिंग योजना की घोषणा की थी। जिसके अंतर्गत 3, 5 और 7 स्टार रेटिंग दी जानी है। धनकड़ ने बताया कि पंचायत विभाग 7 स्टार रेटिंग वाला सिस्टम 1 अप्रैल को शुरू करेगा।
बता दें कि ओम प्रकाश धनकड़ बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से अपनी तुलना कर चुके हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सलमान खान जिस फिल्म में शर्ट उतार देते हैं, वह 100 करोड़ कमा लेती है और जब उन्होंने कुर्ता उतारा तो 3400 करोड़ मिले। धनकड़ किसानों के दिए जाने वाली मुआवजे की रकम का जिक्र कर रहे थे।