Sandeep Singh Case: यौन शोषण मामले में चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह (Haryana Minister Sandeep Singh) से पूछताछ करने के लिए बुधवार को चंड़ीगढ़ (Chandigarh) में उनके घर पहुंची। इस दौरान पुलिस के साथ संदीप सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़ित कोच भी साथ रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस संदीप सिंह के घर से करीब 30 मिनट बाद निकली। बता दें कि संदीप सिंह हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Government) में मंत्री और पूर्व ओलंपियन हैं।

मालूम हो कि संदीप सिंह पर जूनियर एथलेटिक्स कोच (Junior Athletics Coach Haryana) ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में बुधवार को हुई पुलिस पूछताछ से पहले मंगलवार को भी चंडीगढ़ पुलिस ने भी संदीप सिंह से तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की थी।

बता दें कि एसआईटी की टीम सेक्टर-7 में संदीप सिंह के सरकारी आवास पर पहुंची। इस दौरान क्राइम सीन रीक्रिएट करने और आगे की जांच के लिए पीड़िता को भी साथ लेकर पहुंची। इस दौरान संदीप सिंह के आवास के चारो तरफ पुलिस ने घेराबंदी की थी।

क्या है मामला:

पीड़ित महिला कोच का आरोप है कि खेल मंत्री रहे संदीप सिंह ने उन्हें अपने सरकारी आवास पर बुलाया और उनके साथ छेड़खानी की। कोच का आरोप है कि जब मंत्री की बात मैंने नहीं मानी तो मंत्री ने उस महिला कोच की टीशर्ट फाड़ दी थी। महिला कोच ने यह भी आरोप लगाया कि जब मैंने शोर मचाया तो वहां मौजूद स्टाफ में से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।

एक करोड़ रुपये की पेशकश:

इस बीच महिला कोच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोप लगाया कि उसपर समझौता करने के लिए दबाव बनाया गया। इसके लिए एक करोड़ रुपये की पेशकश की गई। पीड़िता ने कहा, “मुझे किसी दूसरे देश में शिफ्ट होने के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।”

इन धाराओं में केस दर्ज:

यौन शोषण के इस मामले में महिला कोच की शिकायत के आधार पर संदीप सिंह के खिलाफ 31 दिसंबर को आईपीसी की धारा 354, 354A, 354B, 342, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।