हरियाणा में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची (Candidate List) जारी कर दी है। इस लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Haryana CM ML Khattar) करनाल से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बबीता फोगाट दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। इस सीट में योगेश्वर दत्त (Wrestler Yogeshwar Dutt) समेत कुल 78 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

रेसलर से हॉकी चैंपियन तक मैदान मेंः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला (Haryana BJP President Subhash Barala) को टोहाना से टिकट मिला। वहीं योगेश्वर दत्त सोनीपत के बरौदा से, अंबाला कैंट (Ambala Cantt Candidate) से अनिल विज, पेहोवा सीट से संदीप सिंह को टिकट मिला है। कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद से, ओमप्रकाश धनखड़ को बादली से टिकट मिला है। 90 सीटों वाले हरियाणा में 21 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा।

National Hindi News, 30 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कई दिग्गजों के टिकट कटेः बीजेपी की पहली लिस्ट में 78 में से 9 महिलाएं हैं। कुछ दिग्गज नेताओं के टिकट काट भी दिए गए हैं। इनमें मंत्री राव नरबीर सिंह और मंत्री विपुल गोयल भी शामिल हैं। बीजेपी के सात मौजूदा विधायकों के नाम पहली सूची में नहीं है, हालांकि अभी 12 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान बाकी है।

ऐसा रहा था पिछला चुनावः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने जबर्दस्त उछाल के साथ शानदार जीत हासिल की थी। 90 सीटों वाले राज्य में बीजेपी ने 43 सीटों की बढ़ोतरी के साथ 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। वहीं कांग्रेस 25 सीटों की कटौती के साथ महज 15 पर सिमट गई थी। पिछले चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) 19 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी रही थी। इनके अलावा हरियाणा जनहित कांग्रेस 2, बीएसपी एक, अकाली दल एक सीटों पर सिमट गए थे, वहीं 5 सीटें निर्दलीयों के खाते में रही थीं।