इस साल के आखिर में हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान होना है। यहां एक तरफ बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर कुर्सी बचाए रखने का दबाव है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने बीजेपी के इस किले को भेदने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। मंगलवार को नूंह में कांग्रेस के जिला कर्तव्य सम्मेलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने ‘घर-घर कांग्रेस’ अभियान की घोषणा की है।
माना जा रहा है कि यह एक ऐसा अभियान होगा जिसके जरिए कांग्रेस अपने वादों को हर घर तक पहुंचाने का प्रयास करेगी। जिला कर्तव्य सम्मेलन में कई मुद्दों पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वे वृद्धावस्था पेंशन के लिए 6,000 रुपये की रकम तय करेगी। फिलहाल हरियाणा सरकार 17 लाख लाभार्थियों को 5,538 रुपये वितरित करती है।
क्या बोले भूपिंदर सिंह हुड्डा?
पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में मिलने वाली राहतों पर बात की और कई वादे किए, उन्होंने कहा, “जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम गैस सिलेंडर मौजूदा 1,100 रुपये के मुकाबले 500 रुपये में उपलब्ध कराएंगे। 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।”
पहलवानों के साथ हो रहे व्यवहार पर हुड्डा ने कहा, ‘हमने देखा कि जंतर-मंतर पर हमारी बेटियों को क्या झेलना पड़ा, अगर हम सत्ता में आए तो हम डीएसपी जैसे वरिष्ठ पदों पर खिलाड़ियों की नियुक्ति करेंगे।”
हिट एंड रन क़ानून के खिलाफ हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने भी अपनी शिकायतें बताने के लिए पूर्व सीएम हुड्डा से मुलाकात की। महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह ने कहा, “मेवात एक ऐसा क्षेत्र है जहां घर का कम से कम एक सदस्य ड्राइवर है और यह उनके लिए एक झटका है।” उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी-जेजेपी सरकार से निराश है और जल्द ही हुड्डा के लिए वोट करेगा।