नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। 13 साल के बाद भारत को गोल्ड मेडल मिला है। उनकी इस सफलता के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया है। नीरज चोपड़ा को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मीडिया के सामने आए। हालांकि अपनी बात शुरू करने से पहले उन्होंने अपने खेल मंत्री संदीप सिंह की प्रशंसा करने लगे। उन्होंने कहा, ‘हमारा खेल मंत्री पारस है, जिस चीज को छुएगा सोना हो जाएगा।’
सीएम खट्टर जब मीडिया के सामने आए तो खेल मंत्री उन्हें मिठाई खिलाने लगे। इस बीच हंसी मजाक भी शुरू हो गया। सीएम खट्टर ने संदीप सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘हमारा खेल मंत्री पारस है, जिस चीज को छुएगा, सोना बन जाएगा।’ इसके बाद उन्होंने कहा, आज हमने लाइव मैच देखा और यह खुशी का मौका है।
सीएम खट्टर ने कहा, यह देश के साथ हरियाणा की बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर मैं हरियाणा सरकार की तरफ से पूरे देश को बधाई देता हूं। उन्होंने ऐलान किया कि जब टोक्यो से खिलाड़ी वापस आ जाएंगे तो एक जश्न मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा के छोरे ने टोक्यों में लठ गाड़ दिया। लठ क्या भाले वाला लठ गाड़ दिया। छोरे ने कमाल कर दिया।’

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये की राशि के साथ क्लास 1 की नौकरी दी जाएगी। एमएल खट्टर ने नीरज के पिता को भी फोन करके बधाई दी और आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार उन्हें आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करेगी।
बता दें कि ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को सातवां मेडल जिताया है। आज ही बजरंग पूनिया ने कुश्ती में कांस्य पदक भी जीता है। इसके साथ ही भारत के अब तक के ओलंपिक के सबसे ज्यादा मेडल हो गए हैं। इससे पहले 2012 में लंदन ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते थे।
13 साल के बाद भारत को गोल्ड मेडल मिला है और यह भारत का दूसरा इंडिविजुअल गोल्ड मेडल है। इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में सोना जीता था।