हरियाणा के सीएम मनोहरलाल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सेल्फी लेने आए एक युवक का हाथ झटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद सीएम के साथ चल रहे कुछ लोगों ने उस युवक को आराम से पीछे किया। यह वाकया करनाल का बताया जा रहा है जहां सीएम मनोहरलाल एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

क्या है मामला: दरअसल, हरियाणा के सीएम करनाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वह लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जा रहे थे। लेकिन तभी एक युवक ने उनके सामने आकर पहले तो सीएम के पैर छुए और फिर सेल्फी लेने के लिए फोन को आगे कर दिया। इस बीच सीएम मनोहरलाल नाराज हो गए और उन्होंने युवक का हाथ झिड़कर उसे किनारे कर दिया। इस घटना के बाद साथ सीएम के साथ चल रहे लोग भी आवाक रह गए। हालांकि बाद में उन लोगों ने उस युवक को आराम से पीछे कर दिया।

 

पहले भी हो चुके हैं नाराज: बता दें कि इससे पहले फरवरी 2019 में भी सीएम मनोहरलाल ने जनता के बीच ही अपना आपा खो दिया था। उस वक्त मिलने आए एक बुजुर्ग दंपति पर वह चिल्ला पड़े थे। बता दें कि वह दंपति 19 लाख के फर्जीवाड़े की शिकायत लेकर सीएम के पास पहुंचा था। सीएम की इस नाराजगी का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया था। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में मनोहरलाल चुनावी अभियान में जुट चुके हैं। इससे पहले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां परचम फहराया था।