Haryana News: हरियाणा बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक मामले को सीएम नायब सिंह सैनी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के 4 निरीक्षकों और प्राइवेट स्कूल के एक निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सरकारी स्कूलों के सभी चार निरीक्षकों गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन और प्रीति रानी को सस्पेंड कर दिया गया है और प्राइवेट स्कूल की ममता को सस्पेंड कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ये पेपर लीक नहीं है, बल्कि पेपर आउट हुआ है। एक सेंटर से पेपर आउट हुआ है। किसी बच्चे ने पेपर बाहर दिया। उसके व्हॉटसएप से पेपर बाहर चला गया। इस बात को हमने गंभीरता से लिया है। इसको लेकर हमने उच्च अधिकारियों में बैठकर चर्चा की है। हमने इस मामले में कार्रवाई भी की है। सरकारी स्कूलों के चार निरीक्षकों और प्राइवेट स्कूल की एक निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन सबको सस्पेंड भी कर दिया गया है और हमने दो सेंटर सुपरिवाइजर्स को संजीव कुमार, सत्यनारायण को भी निलंबित किया है। यह उनकी भी जिम्मेदारी थी।’
आठ स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर- सैनी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘इन मामलो में विभिन्न केंद्रो पर नकल करवाने अथवा पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के आरोप में अभी तक चार बाहरी व्यक्तियों और आठ छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले की जांच चल रही है। हमने डीसी को भी यह निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र के पास में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं जाए। अगर कहीं पर भी इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो उसका जिम्मेदार वहां का प्रशासन होगा और उस बात को ध्यान रखते हुए जहां पर यह काम हुआ है, उसमें हमने अभी तक 25 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारी हमें दोषी मिले हैं। इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया है।’
CM नायब सिंह सैनी के मुरीद विधायकों ने बढ़ाई पार्टी की चिंता
चार डीएसपी और तीन एसएचओ सस्पेंड
सीएम सैनी ने कहा, ‘इसमे चार डीएसपी हैं और तीन एसएचओ शामिल हैं। उनकी टेरिटरी के अंदर इस तरह का घटनाक्रम हुआ है। सरकार ने इसको सख्ताई से लिया है। क्योंकि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। हम इस तरह की कोई भी बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमने यह भी आदेश दिए हैं कि कहीं पर भी पूरे प्रदेश के अंदर अगर कोई इस तरह का घटनाक्रम हमारे ध्यान में आएगा तो संबंधित जो भी अधिकारी होंगे वह उसके जिम्मेदार होंगे। अब सारी व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त हो जाएंगी।’