हरियाणा के फरीदाबाद में शुक्रवार (19 अक्टूबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच सरेआम तीखी नोकझोंक देखी गई। मोदी सरकार में केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार में उद्योग मंत्री विपुल गोयल के बीच सबके सामने तीखी नोकझोंक हुई। दोनों दिग्गज नेताओं की नोकझोंक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे को उंगली दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दशहरा कार्यक्रम को लेकर विवाद हुआ। इसे लेकर दोनों नेता कथित तौर पर एक-दूसरे पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगा रहे थे। वीडियो में कृष्णपाल गुर्जर कहते सुनाई दे रहे हैं, ”मैंने क्या राजनीति की?” वहीं, विपुल गोयल कहते दिखाई दे रहे हैं, ”जो राजनीति करेगा वो भुगतेगा।” स्थानीय मीडिया के मुताबिक दो पक्षों में दशहरा का कार्यक्रम मनाने को लेकर जोर आजमाइश चल रही थी।

एक संगठन ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बड़खल विधायक सीमा त्रिखा उनके आयोजन में अड़ंगा डाल रहे हैं। इस पर राज्य के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और बीजेपी विधायक अवतार भड़ाना ने संगठन को अपना समर्थन दे दिया। राजनीतिक रस्साकसी देख जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का आयोजन को अपने हाथ में ले लिया। शुक्रवार को कृष्णपाल गुर्जर और विपुल गोयल कार्यक्रम में पहुंच गए और मंच पर उनका आमना-सामना हो गया। जनता के सामने ही दोनों नेता कथित तौर पर अपना आपा खो बैठे और एक-दूसरे पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाने लगे।

बाद में दोनों नेताओं की तरफ से सफाई पेश की गई। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, ”धार्मिक कार्यक्रम के मंच से राजनीतिक बात की गई, जो नहीं करनी चाहिए थी। उन्हें लोगों को सिर्फ बधाई देनी चाहिए थी।’ विपुल गोयल ने अपनी सफाई में कहा, ”सामाजिक और धार्मिक कार्यों में किसी भी नेता को दखल नहीं देना चाहिए। जिस तरीके से काफी समय से दखल दिया जा रहा था, वह सार्वजनिक हो गया।”

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]