हरियाणा के ADGP वाई एस पूरन ने खुद को गाली मार आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में वाई एस पूरन ने खुदकुशी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरन की पत्नी भी एक आईएएस अधिकारी हैं।

आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आया है, पुलिस ने प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जिस समय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, उसे वहां पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला, ऐसे में उनकी मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं। न्यूज 18 इंडिया की एक रिपोर्ट की माने तो वाई एस पूरन के शव को सबसे पहले उनकी बेटी ने देखा था, वो पूरी तरह खून से लथपथ था।

जानकारी के लिए बता दें कि वाई पूरन सिंह 2010 बैच के आईपीेस अधिकारी थे, उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार खुद हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकरी हैं। वर्तमान में अमनीत विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त और सचिव के रूप में कार्यरत हैं। वाई पूरन की बात करें तो वे ADGP पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया, रोहतक में तैनात थे।

वाई एस पूरन का विवादों से भी नाता रहा था। कभी वे अपने प्रमोशन की वजह से सुर्खियों में आ जाते थे तो कभी मनपसंद गाड़ी ना मिलने पर उनकी नाराजगी भी दिख जाती थी। उनकी तरफ से एक बार कई आईपीएस अधिकारियों पर बड़ा आरोप भी लगा दिया गया था। कहा गया था कि कई अधिकारियों ने एक से ज्यादा आवास पर कब्जा किया है।

ये भी पढ़ें- 20 साल की छात्रा की लॉज में लटकी मिली लाश