हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना इलाके से एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला और पुरुष ने पुलिस को देर रात पीट दिया। पीड़ित पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन्होंने देर रात घूम रहे एक महिला और पुरुष को रोका तो दोनों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच की और मारपीट की साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी।
इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह का कहना है कि वे 3 बजे बाहर थे, जब घर जाने को कहा गया तो उन्होंने हमें मारा और हमारी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस पैट्रोलिंग वैन में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बीती रात भूना इलाके में एक महिला और एक पुरुष संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे गए। पुलिस ने रात 9 बजे के बाद कर्फ्यू का हवाला देकर उन्हें घर जाने की हिदायत दी, मगर डेढ़ घंटे के बाद भी जब वे घर नहीं गए तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें फिर से हिदायत देने का प्रयास किया।
लेकिन महिला और पुरुष ने घर जाने की वजाय पुलिसकर्मियों से झगड़ना शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक अन्य वैन वहां पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों नशे में दिखाई दे रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें हरियाणा में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसके चलते पुलिस और प्रशासन सख्त है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 409 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9360 पहुंच गया है। वहीं 146 लोगों की मौत हो चुकी है।