Harnaut Elections Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में आज एनडीए ने प्रचंड जीत का इतिहास रचा है और एक इतिहास हरनौत सीट से जेडीयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह ने बनाया है। उन्होंने इस सीट से 10वीं बार जीत दर्ज की है। उन्होंने हरनौत विधानसभा सीट पर 48,335 वोटों के अंतर से चुनाव जीता है।
बता दें कि हरि नारायण दसवीं बार बिहार विधान सभा चुनाव जीते हैं। इसके पहले बिहार के तीन नेताओं के पास नौ बार विधान सभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड था। हरि नारायण के अलावा अन्य दो नेता थे। इसमें रमई राम और सदानंद सिंह 9-9 बार चुनाव जीत चुके हैं।
Bihar Elections Results LIVE | Bihar Elections Results ECI LIVE
कांग्रेस प्रत्याशी को बुरी तरह हराया
हरनौत विधानसभा सीट पर जेडीयू के हरिनारायण सिंह का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार से था। कांग्रेस के अरुण कुमार को 58,619 वोट मिले हैं। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार कमलेश पासवान को 7,927 वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सुशासन जीत गया…’, बिहार में प्रचंड जनादेश से गदगद हुए पीएम मोदी
सीएम नीतीश कुमार से भी है इस सीट का कनेक्शन
बिहार के नालंदा जिले में स्थित यह हरनौत विधानसभा खास इसलिए भी है क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी सीट से दो बार जीत और दौ बार हार का सामना कर चुके हैं। बता दें कि हरिनारायण सिंह इस सीट से 2010, 2015, 2020 में भी जीत चुके हैं।
बिहार चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत
बता दें कि बिहार चुनाव में एनडीए को 204 सीटों में आगे हैं और बीजेपी जेडीयू गठबंधन का इस चुनाव में जादू देखने को मिला है। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की बात करें तो वह 33 सीटों पर अटक गई है। अन्य की बात करें तो वह केवल 6 सीटों पर ही आगे है। वोटिंग से पहले लगभग सभी एग्जिट पोल्स एनडीए गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी कर रहे थे और नतीजे बता रहे हैं कि एग्जिट पोल्स ने सही ट्रेंड दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे केवल भगवान पर भरोसा…’, छपरा विधानसभा सीट से मतगणना में पीछे चलने के सवाल पर बोले खेसारी लाल यादव
