UP News: यूपी के हरदोई जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हरदोई जिले में एक शख्स ने सिर्फ इसलिए पुलिस को फोन कर दिया क्योंकि उस पर डेढ़ साल से 10 रुपये बकाया थे और ग्राहक पैसे नहीं दे रहा था। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद दुकानदार को कस्टमर से उधार के 10 रुपये वापस दिलवाएं। यह मामला अब काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा का पूरा मामला सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का है। यहां पर गांव में ही जितेंद्र नाम का शख्स परचून की दुकान चलाता है। वह अपनी दुकान पर पान मसाला रखता है। जितेंद्र का आरोप है कि उसी के गांव के संजय नाम के व्यक्ति ने दस रुपये का पान मसाला लिया था और जब भी उससे पैसे मांगते थे तो वह नहीं देता था और धीरे-धीरे ऐसा करते-करते डेढ़ साल का समय बीत गया।
डॉयल-112 पर मिलाया फोन
शनिवार के दिन एक बार फिर से संजय जिंतेंद्र की पान मसाला दुकान पर पहुंच गया। इस दौरान जब उससे बकाया मांगा गया तो उन दोनों में जमकर कहासुनी होने लगी। संजय ने जितेंद्र को फिर से पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। जब संजय ने पैसे देने से मना कर दिया तो जितेंद्र ने नाराज होकर पुलिस को कॉल लगा दिया। फोन करने के बाद उसने बताया कि उसकी दुकान पर एक शख्स काफी टाइम से पैसे नहीं दे रहा है। इतना ही नहीं विवाद भी कर रहा है। कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने के बाद पीआरवी में तैनात पुलिसवाले उसकी दुकान पर पहुंचे। पुलिसवालों ने दोनों की बात को गौर से सुना।
भतीजी को सोता देख रसोई में चाय बनाने लगे ताऊ जी
दुकानदार को लौटाए पैसे
संजय ने आखिरकार यह मान लिया कि डेढ़ साल पहले उसने 10 रुपये का पान मसाला लिया था। संजय ने दुकानदार के पैसे लौटा दिए। अब दोनों लोगों के बीच विवाद की स्थिति खत्म हो गई है। पूरा मामला सुनने के बाद पुलिस वाले भी चौंक गए थे। मामला सुलझ जाने के बाद पीआरवी के पुलिसकर्मी वहां से लौट गए। इस पूरे मामले का वीडियो भी अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।