ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष की ओर से एक और याचिका दाखिल की गई है। याचिका में मस्जिद परिसर में सील किए गए वजूखाने की सफाई कराए जाने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि वजूखाने के अंदर मछलियां मर गई हैं। इन्हें बाहर निकालकर वजूखाने की सफाई कराई जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जल्द सुनवाई के लिए राजी हो गया है।

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने याचिका में मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद प्रबंधन समिति पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट ने पहले ही मछलियों को ट्रांसफर करने की गुजारिश की थी। कमेटी ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया। अगर समय से इन मछलियों को कहीं और ट्रांसफर कर दिया जाता तो यह नौबत नहीं आती।

हिंदू पक्ष का कहना है ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया था। इसके बाद इसमें कुछ मछलियां मर गई हैं। मछलियों की मौत 12 से 25 दिसंबर के बीच बताई गई है। मछलियों के मरने से पूरे इलाके में बदबू फैल गई है। याचिका में कहा गया है कि यहां शिवलिंग मौजूद है जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं। उसे किसी भी तरह की गंदगी और जानवरों से दूर रखा जाना चाहिए। भगवान शिव को मानने वालों की भावनाए इससे आहत हो रही हैं। ऐसे में वजूखाने की सफाई की जरूरत है। याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को इस संबंध में निर्देश दे।