Gyanvapi Case Hearing: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में पूजा-अर्चना की मांग को लेकर आज सुनवाई की जाएगी। ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग के पूजापाठ की अनुमति देने को लेकर याचिका दर्ज की गई थी। इसमें ज्ञानवापी को भव्य मंदिर बनाने और पूजा-अर्चना की मांग की गई है। इस मामले को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की तरफ से चुनौती दी गई। दूसरी तरफ ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का काम गुरुवार से एक शिफ्ट में किया जाएगा।
एक शिफ्ट में होगा सर्वे
कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का काम किया जा रहा है। अभी तक यहां सर्वे का काम सुबह 8:00 से 12:00 और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से 5:00 तक किया जाता रहा था। अब एएसआई की टीम सुबह 7:00 से 12 बजे 5 घंटे तक सर्वे करेगी। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि अगले महीने एएसआई को कोर्ट में अपनी रिपोर्ट देनी है।
ऐसे में इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए भी एएसआई को समय की जरूरत होगी। बता दें कि वाराणसी की जिला अदालत ने 22 अगस्त को ज्ञानवापी परिसर के साइंटिफिक सर्वे का आदेश जारी किया था। 24 जुलाई से सर्वे का काम लगातार जारी है। हालांकि बीच में यह मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा।
आज होगी सुनवाई
वजूखाने की सर्वे की मांग पर सुनवाई पांच अक्टूबर को ज्ञानवापी परिसर स्थित शिवलिंग छोड़कर पूरे वुजूखाने की एसएसआइ सर्वे की मांग के प्रार्थना पत्र पर मस्जिद पक्ष ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा था। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए पांच अक्टूबर की तिथि सुनिश्चित की थी। हालांकि तब इसकी सुनवाई टल गई। कोर्ट ने इसके लिए 19 अक्टूबर की तिथि दी। श्रृंगार गौरी मुकदमे की वादिनी राखी सिंह की ओर से उनके वकील सौरभ तिवारी, अनुपम द्विवेदी, मान बहादुर ने यह प्रार्थना पत्र 29 अगस्त को दाखिल किया गया था। इस मामले में सभी पक्षकारों को प्रार्थना पत्र की प्रति अदालत के आदेश पर कार्यवाही के दौरान उपलब्ध कराई गई।
