शनिवार को 14055 अप गोहाटी-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल की जेनरेटर बोगी में आग लग जाने से मुसाफिरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि हादसे में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है लेकिन ट्रेनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई। आग लगने की खबर जमालपुर रेलवे अधिकारियों को मिलने पर फौरन ज़िला प्रशासन की मदद से अग्नि शामक दस्ते को मौके पर भेजा गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक यह वाकया शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे जमालपुर- दशरथपुर स्टेशन के बीच का है। यह इलाका भागलपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर है। ट्रेन जमालपुर से खुलते ही जेनरेटर बोगी में धुंआ उठने लगा था। ट्रेन की रफ्तार तेज होने पर आग की लपटें और तेज हो गई। नतीजतन उससे सटी सामान्य बोगी के मुसाफिर चीखने चिल्लाने लगे। शोर सुन गार्ड ने फौरन रोक देने का निर्देश दिया।

ट्रेन जैसे ही बीच रास्ते में रोकी गई वैसे ही मुसाफिरों में अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ का माहौल सा हो गया। लोग ट्रेन से कूद पटरियों पर खड़े हो गए। गनीमत रही किसी को खरोंच तक नहीं आई। यात्री पटरियों पर जमा हो धूं धूं जलती जेनरेटर बोगी को देखने लगे। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। आग किस वजह से लगी यह जांच का विषय है। मालदा रेलवे डिवीजन के आलाधिकारियों की टीम आज शाम तक पहुंच जायजा लेगी।

ट्रेनों की आवाजाही शुरू कराने और ब्रह्मपुत्र मेल को आगे दिल्ली के लिए रवाना करने के लिए जेनरेटर बोगी को काटकर अलग किया गया। जमालपुर और दशरथपुर स्टेशन से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से जीआरपी और आरपीएफ की टुकड़ियां पहुंची। बहरहाल जमालपुर- भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।