हरियाणा के बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मौजूद एक ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी में आग लग गई, जिससे लाखों का समान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद थी और आग बुझाने में लगी हुईं थी।

गुरुग्राम के अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है। 12 से अधिक फायर टेंडर ऑपरेशन में लगे हुए थे। हमें आज सुबह करीब 4.57 बजे आग लगने की सूचना मिली। केमिकल से भरे कुछ ड्रम फट गए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”

मौके पर मौजूद फायर ऑफिसर नरेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 200 से ज्यादा केमिकल के ड्रम वहां रखे हुए हैं। आग काफी ज्यादा फेल गई थी और काबू करने के लिए दमकल को काफी मेहनत करनी पड़ी। वहीं आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी में आग करीब सुबह 4 बजे लगी। वहीं 12 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिसकर्मी अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने लगी इस भयंकर आग की कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें आग की भयंकर लपटों को आप देख सकते हैं। इन तस्वीरों में आग की लपट आसमान तक में दिखाई दे रही है। फिलहाल कंपनी में कितने लोग काम करते थे, क्या कोई इस आग में फंसा है या कितने का नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

जानकारी के मुताबिक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा कि आग लगने की असल वजह क्या है। फिलहाल आग बुझाने का काम पूरा हो चुका है और अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इसका पता लगा लिया जायेगा कि आग क्यों लगी।