पंजाब के फिरोजपुर में एक गुरुद्वारे में कथित बेअदबी का मामला सामने आया है। कहा गया है कि 19 साल के युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई क्योंकि उसने पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की। ये घटना तल्ली गुलाम गांव की बताई जा रही है जहां पर बख्शीश सिंह उर्फ गोला नाम के युवक ने सिखों के पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी की। उस हरकत को देख स्थानीय भीड़ बेकाबू हो गई और उसने पड़कर युवक को जमकर पीटा और उसी वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पास की निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मानसिक रूप से बीमार था आरोपी?

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल चल रहा है जिसमें बख्शीश को कुछ लोगों ने घेर रखा है और उसके साथ जमकर मारपीट की जा रही है। हैरानी की बात ये है कि भीड़ ने तलवार से लगातार उस पर वार किया है, बेरहमी से लगातार पीटा गया है। अभी के लिए पुलिस का कहना है कि बख्शीश सिंह मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था।

परिजन नाराज, कार्रवाई की मांग

मृतक के पिता ने तो मांग कर दी है कि उसके बेटे की हत्या करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई हो। अभी के लिए पुलिस का कहना है कि स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है और तनाव नहीं है। वही अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह सरकार से नाराज हैं। उनका कहना है कि पंजाब में ऐसा अभी तक ऐसा कोई कानूनी नहीं है जो बेअदबी की घटनाओं को रोक सके।

पंजाब में नया नहीं बेअदबी विवाद

हैरानी की बात ये है ये कोई पहली बार नहीं जब पंजाब में बेअदबी के ऐसे मामले सामने आए हों। कई मौकों पर इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, तनाव बढ़ाने से लेकर दूसरी साजिशों के तहत ये सब किया जा रहा है। चुनाव का वक्त है, उस वजह से भी ऐसी घटनाओं को लेकर प्रशासन ज्यादा संवेदनशील और सचेत चल रहा है।