CBSE क्लास 12th का रिजल्ट दिल्ली से सटे गुड़गांव में रहने वाली जुड़वा बहनों (अंकिता और हर्षिता चौहान) के लिए चौंकाने वाला रहा क्योंकि दोनों ने ही इसमें 93 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। रिजल्ट देखकर दोनों को यकीन नहीं हुआ की यह कैसे हो गया। अंकिता ने बताया कि उसने ज्यादा पढ़ाई की थी और उसे लग रहा था कि वह अपनी जुड़वा बहन हर्षिता से ज्यादा नंबर लाएगी, पर ऐसा हुआ नहीं।
गुड़वांव के सेक्टर 14 के DAV स्कूल में पढ़ने वाली इन बहनों ने एक जैसे नंबर लाने का कमाल पहली बार नहीं किया है। इससे पहले IIT J के एंट्रेंस में भी दोनों ने एक जैसे नंबर लाकर सबको चौंका दिया था। CBSE के इन पेपर्स में हर्षिता ने इंग्लिश में 87, केमिस्ट्री में 93 और मैथ्स में 95 नंबर प्राप्त किए। वहीं इन सब्जेक्ट्स में अंकिता ने नंबर 93, 95 और 87 रहे। फिजिक्स और फिजिकल एजुकेशन में दोनों ने 95 अंक प्राप्त किए।
Read Also: CBSE नतीजे: ये भी हैं SPECIAL TOPPERS, कोई अनाथ तो किसी के पिता करते हैं कपड़े प्रेस
वहीं पेरेंट्स का कहना है कि उन्हें उनके इस रिजल्ट को सुनकर इतनी हैरानी नहीं हुई क्योंकि वे लोग जानते थे कि दोनों एक जितने ही नंबर लाएंगी। पिता ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं। दोनों बहनें भी आपस में एक दूसरे को काफी सपोर्ट करती हैं, जो उनके रिज्लट में भी झलकता है। हम लोग उनपर कभी किसी चीज का दबाव नहीं डालते, वे जो करना चाहें कर सकती हैं।’
फिलहाल दोनों चेन्नई के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में जाने का मन बना रहीं हैं। दोनों ही अपने रिज्लट से काफी खुश हैं।