हरियाणा के पलवल में ऑटो रिक्शा पलटने से एक नाबालिग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक नाबालिग का पिता था जो अपनी बहन के यहां से डिनर करके वापस आ रहा था। लेकिन रास्ते में नीलगाय के आ जाने से हादसा हो गया और नाबालिग की जान चली गई।

National Hindi News, 05 May 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें 

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलावलपुर चौकी के पास देर रात एक नीलगाय (मवेशी) को बचाने के चक्कर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ऑटो चालक महेंद्र और ऑटो में बैठा उसका 12 साल का बेटा मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान ऑटो चालक के नाबालिग बेटे ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। घटना शुक्रवार देर रात की है।

पुलिस का बयान: जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे एक ऑटो के पलटने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को ऑटो चालक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था जबकि एक बच्चा ऑटो के नीचे दबा हुआ था। पुलिस ने तुरंत दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चे की मौत गई। पुलिस के मुताबिक दोनों अपने रिश्तेदार के घर फरीदाबाद से वापस अपने घर होडल के लिए जा रहे थे। मृतक के पिता महेंद्र को ईलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल इस घटना पर कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।