मध्य प्रदेश के गुना में बर्बरता की सारी हदें पार हो गई हैं, एक 23 साल की महिला के साथ न सिर्फ टॉर्चर किया गया है बल्कि उसके होठों को फेविकॉल से चिपका दिया गया और उसके जख्मों पर चिली पाउडर लगाया गया। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुना में पीड़ित महिला को जबरदस्ती एक घर में रखा गया था।
उस घर में महिला को एक बंदी बनाकर रखा गया और वहां पर उसे किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी गई। लगातार उसका टॉर्चर हुआ, उसके साथ मारपीट की गई और हर तरह की बातचीत को बंद कर दिया गया। बाहरी दुनिया से पीड़िता को पूरी तरह काट दिया गया था। शुरुआती जांच के बाद पता ये चला है कि आरोपी पीड़िता से शादी करने की बात कर रहा था और दबाव बना रहा था कि जितनी भी उसकी प्रॉपर्टी है, वो सारी उसके नाम कर दी जाए। अब क्योंकि महिला उस चीज के लिए तैयार नहीं थी, उसी वजह से इतनी बर्बरता की गई, इस तरह से मारपीट की गई।
एक दिन मौका पाकर उस महिला ने खुद को आरोपी के चंगुल से मुक्त किया और पास के ही पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। जिस समय महिला पुलिस स्टेशन पहुंची, उसकी हालत काफी खराब थी, होंठ फेविकॉल से चिपके हुए थे और पूरे शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे। पुलिस ने सबसे पहले पीड़िता को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया और प्राथमिक उपचार के बाद शिकायत दर्ज की गई। अभी के लिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक अभी भी इस मामले की जांच जारी है और जैसे-जैसे कार्रवाई आगे बढ़ेगी और भी कुछ धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है