गुलावठी के संदीप तायल रविवार को हेलिकॉप्टर से अपनी दुल्हन मानसी को लेकर घर पहुंचे। हेलिकॉप्टर डीएन इंटर कॉलेज के मैदान में लैंड हुआ, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। संदीप पीएमओ में काम करते हैं। उनका मानना है कि पीएम मोदी के पास मिशन और विजन दोनों हैं।
पीएम मोदी से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं संदीप
डीएन इंटर कॉलेज में संदीप ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर ही नहीं, व्यवहारिक तौर पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। मेरा मानना है कि उनके पास न केवल एक मिशन है, बल्कि विजन भी है। सफलता पाने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास मिशन और विजन दोनों होने चाहिए। मैं अपने आप को बहुत ज्यादा सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला।’’
उड़ान योजना की तारीफ की
हेलिकॉप्टर से दुल्हन लाने को लेकर संदीप ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को सपने देखने चाहिए, क्योंकि सपनों की कोई सीमा नहीं होती। मैं इसके लिए भारत सरकार की योजना उड़ान को धन्यवाद देना चाहूंगा। सरकार की इस योजना का मकसद है कि देश का हर व्यक्ति उड़े। हर किसी के लिए बहुत सारी संभावनाएं हैं, लेकिन उसके लिए आपको मौके तलाशने होंगे। इसके लिए खुद को अलर्ट मोड पर रखने की जरूरत है, क्योंकि अवसर कब मिल जाए, कोई नहीं जानता।’’
‘आपकी पहचान, आप पर निर्भर’
संदीप बोले, ‘‘गुलावठी या किसी गांव और शहर से किसी की पहचान नहीं होती। यह सब आप पर निर्भर होता है। आपका जन्म कहां हुआ, वह आपके हाथ में नहीं है, लेकिन आप कर्म कैसे करेंगे। यह आप पर ही निर्भर है।’’
8 दिसंबर को हुई थी शादी
संदीप का हेलिकॉप्टर कॉलेज में उतरा तो नवदंपती के स्वागत में माता-पिता, परिजनों के अलावा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। संदीप के पिता बृजेश तायल, मां कमलेश, चाचा मुकेश तायल, नरेश तायल और साथियों ने बैंड बाजे से उनका स्वागत किया। संदीप प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के माई गोव डिविजन में सीनियर एसोसिएट हैं। उनकी शादी आठ दिसंबर को अग्रवाल मंडी टटीरी बागपत निवासी मानसी से हुई, जो फैशन डिजाइनर हैं।