गुजरात के राजकोट में बॉयफ्रेंड के सपने को पूरा करने के लिए 20 साल की एक युवती ने अपने ही घर में हाथ साफ कर दिया। युवती ने अपने घर से 90 लाख रुपए का सोना, दो किलो चांदी और 64 हजार रुपए नकद चुरा लिए। परिजनों को शक न हो इसके लिए प्रियंका ने घर में तोड़फोड़ भी कर डाली। इस वारदात को उसने तब अंजाम दिया जब परिजन घर से बाहर थे। घटना को अंजाम देने के लिए वो ताला लगाकर गायब हो गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत की तो कड़ी मशक्कत के बाद जाकर केस सुलझ पाया।
17 दिनों में सुलझी गुत्थी
पुलिस के मुताबिक प्रियंका नाम की इस युवती का 20 साल के हेत शाह से दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच प्रियंका को पता चला कि हेत बेंगलुरू की पायलट ट्रेनिंग एकेडमी में कोर्स करना चाहता है लेकिन उसके पास पैसे नहीं है। बॉयफ्रेंड के इसी सपने को पूरा करने के लिए प्रियंका ने अपने ही घर में लगभग एक करोड़ रुपए की चोरी कर डाली। पुलिस ने 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद गुत्थी सुलझाई और दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की सारी रकम बरामद कर ली।
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब प्रियंका का परिवार चोरी की एफआईआर वापस लेना चाहता है। पुलिस ने घर में जबर्दस्ती घुसने के सबूत न मिलने, डुप्लीकेट चाबी से ताला खोले जाने जैसे सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के जरिए केस को सुलझाया। संदेह के आधार पर पुलिस ने प्रियंका के संबंध में जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि जिस हेत शाह से उसका संबंध था वह वारदात के अगले ही दिन बेंगलुरू पहुंच गया था। बाद में क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई।