करणी सेना, राजस्थान और गुजरात क्षत्रिय-राजपूत समुदाय का संगठन है। ये संगठन राजस्थान और गुजरात में खासतौर पर सक्रिय है। इसी संगठन ने पिछले साल पदमावत फिल्म की रिलीज का खासा विरोध किया था। अब करणी सेना ने स्टार क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को गुजरात राज्य की महिला विंग का प्रमुख बनाया है। रीवाबा जडेजा की ये नियुक्ति शुक्रवार (19 ​अक्टूबर) को की गई है।

राजकोर्ट में करणी सेना के स्थानीय नेताओं के मुताबिक, संगठन के राष्ट्रीय प्रमुख महिपाल सिंह मकराना ने रीवाबा को गुजरात में संगठन की महिला विंग का प्रमुख बनाया है। वहीं राजकोट में एक प्रेसवार्ता में रीवाबा ने करणी सेना के सौराष्ट्र क्षेत्र के प्रभारी जेपी जडेजा और जामनगर शहर की प्रभारी रीताबा जडेजा को पद हेतु उनके नाम को प्रस्तावित करने के लिए धन्यवाद दिया।

ravindra jadeja, ravindra jadeja audi, 95 rupess audi, audi gift to jadeja, ravindra jadeja wife, rivaba solanki, jadeja marriage, jadeja wedding, gujarat lions, ravindra jadeja marriage, jadeja car, रवींद्र जडेजा, रीवाबा सोलंकी, जडेजा ऑडी कार, जडेजा मंगेतर, रवीन्‍द्र जडेजा शादी
रीवाबा और रवींद्र जडेजा ने साल 2016 में शादी की थी। रीवाबा एक बेटी की मां भी हैं।

रीवाबा ने कहा कि वह महिलाओं के अधिकार के लिए लड़ेंगी। जडेजा ने कहा, ” मेरा पहला लक्ष्य महिलाओं को इस हद तक सबल बनाना है कि वह अपने लिए लड़ सकें। अपना ख्याल रख सकें और उस वक्त खुद की हिफाजत कर सकें जब आदमी पास न हों। इसके खुद के बारे में बुरे ख्याल रखने वालों से भी लड़ सकें। ये मेरा सर्वोच्च लक्ष्य है क्योंकि मैं खुद ऐसे अनुभव से गुजर चुकी हूं।” रीवाबा जडेजा ने ये बात उस घटना का उल्लेख करते हुए कही जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल ने जामनगर शहर में रीवाबा को थप्पड़ मार दिया था। ये घटना मई 2018 की है। जब रीवाबा की कार कांस्टेबल की बाइक से टकरा गई थी।

रीवाबा ने ये भी कहा कि वह करणी सेना को मजबूत करने के लिए काम करेंगी और उसकी पहुंच तालुका के स्तर तक कायम करेंगी। उन्होंने कहा,” करणी सेना सिर्फ अपने समुदाय के ही नहीं, उन सभी समुदायों के मुद्दों को उठाएगी जो शोषित हैं। ये मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ऐसे संगठन से जुड़ी हुई हूं।”

रीवाबा ने कहा कि गुजरात में करणी सेना की महिला विंग का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले मैंने अपने क्रिकेटर पति से बातचीत की थी। उन्होंने बताया,”मैंने उन्हें बताया कि ये हमारे समुदाय के लिए है। मैंने उन्हें बताया कि अगर मैं उदाहरण स्थापित कर सकी तो ये सिर्फ हमारे समुदाय के लिए ही बेहतरी की बात होगी। इस पर उन्होंने कहा कि अगर मैं चाहती हूं और मुझे भरोसा है कि मैं अपने समुदाय के लिए कुछ बेहतर कर सकती हूं, तो मुझे आगे बढ़ना चाहिए। मुझे उनका पूरा समर्थन हासिल है।”

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]