गुजरात के पोरबंदर शहर के स्कूलों के कम से कम 40 प्राइमरी टीचरों को प्रशासन की ओर से एक खास काम सौंपा गया है। ये अध्यापक गरीब कल्याण मेले में आने वाले लोगों के लिए पीने का पानी और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीएम विजय रुपाणी करेंगे। इस विषय में पोरबंदर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर केवी मियानी की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें लिखा है, ‘कुल 40 अध्यापकों को सूचित किया जाता है कि वे 3 जनवरी को चौपाटी मैदान पर उपस्थित रहें ताकि वे गरीब कल्याण मेला में आने वाले लोगों के लिए बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था करें। उन्हें अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी है।’ सर्कुलर में आगे लिखा है, ‘पीने के पानी की सप्लाई और सिटिंग अरेंजमेंट की ड्यूटी वाले सभी अध्यापकों को 3 जनवरी को शाम 5 बजे चौपाटी मैदान पर होने वाली मीटिंग में शामिल होना है।’

उधर, कांग्रेस ने पोरबंदर डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर की ओर से जारी इस सर्कुलर की निंदा की है। कांग्रेस प्रवक्ता मनोष दोषी ने कहा, ‘अध्यापकों का काम बच्चों को पढ़ाना है, सीएम के कार्यक्रम के लिए बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था करना नहीं। यह अध्यापकों का अपमान है।’ इस बारे में संपर्क करने पर मियानी ने कहा, ‘मैंने ऐसा सरकार के आदेश के अनुसार किया। और तो और, यहां टीचर पानी नहीं पिलाएंगे।

उन्हें बस व्यवस्था संबंधित कामकाज देखने हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गरीब कल्याण मेला में आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त पीने का पानी हो।’ बता दें कि गरीब कल्याण मेला 3 से 5 जनवरी तक राज्य के सभी 33 जिलों में चलेगा। इस तरह के कुल 39 मेले आयोजित किए जाएंगे। विजय रुपाणी पोरबंदर में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, जबकि डिप्टी सीएम नितिन पटेल मेहसाणा में इसकी शुरुआत करेंगे। इन मेलों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के 11.83 लाख लाभान्वितों को 2,307 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।