आम आदमी पार्टी (आप) के राज्य कार्यालय में बुधवार (17 अगस्त) दोपहर में कुछ अ त लोगों ने तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने ऑफिस में रखे टेबल, कुर्सियां , फैक्स मशीन और पंखे सहित ऑफिस के अन्य साजो-सामान को क्षति पहुंचाई। घटना के एक दिन पहले मंगलवार (16 अगस्त) को ही आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऊना में दलितों पर हमले के मामले में राज्य की भाजपा सरकार की संलिप्तता बताते हुए उसे प्रत्यक्ष तौर पर आरोपी बताया था।
उपद्रवियों ने ऑफिस में लगी आप नेताओं की तस्वीरों जिसमें अरविंद केजरीवाल सहित, आशुतोष, संजय सिंह और अन्य नेताओं की तस्वीरें शामिल थीं, को बिगाड़ दिया और उनपर स्याही फेंक दी। उन्होंने (उपद्रवियों ने) तोड़फोड़ करने का वीडियो भी लिया औप फिर बाद में बिना किसी विरोध के ऑफिस कार्यालय से चलते बने। आप के वॉलंटियर्स सफिन हसन के अनुसार, यह घटना दोपहर के 3:30 बजे के आसपास हुई। उन्होंने बताया कि आठ से दस युवक ऑफिस में दाखिल हुए और तोड़फोड़ की।
हसन ने कहा, ‘उन्होंने (उपद्रवियों ने) प्लास्टिक की कुर्सियां, लकड़ी के टेबल, कांच से बनी दीवारें, पंखे और यहां तक की फैक्स मशीन भी तोड़ दिया। हम डरे सहमे हुए बगल के कमरे में थे।’
आप के ऑफिस में आक्रमण के लिए पार्टी के राज्य और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने भाजपा को जिम्मेदार बताया है। आप के मीडिया संयोजक हर्षिल नायक ने कथित तौर पर कहा, ‘आप कार्यालय पर हुए हमले के पीछे भाजपा के गुंडे थे। वे भय का माहौल बनाना चाहते हैं ताकि लोग आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल न हों, लेकिन हम डरे नहीं हैं और हम राज्य में अपनी कार्यशैला जारी रखेंगे।’
This is the video recorded by state sponsored goons while they were vandalising AAP Gujarat state office. 1/n pic.twitter.com/Oe5szbModW
— AAP Gujarat (@AAPGujarat) August 17, 2016
नायक ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराएगी। आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने ट्वीट किया, ‘गुजरात में पार्टी (आप) के वॉलंटियर्स से भाजपा डरी हुई है। इनके गुंडों ने आज (बुधवार, 17 अगस्त) गुजरात में आप के राज्य ऑफिस में तोड़फोड़ की।’ केजरीवाल ने आशुतोष के इस ट्वीट को रीट्वीट किया।
BJP is so scared of AAP’s popularity in Gujarat. It’s goons today ransacked AAP state office in Ahmedabad. pic.twitter.com/oWn2DceEi3
— ashutosh (@ashutosh83B) August 17, 2016

