गुजरात के अमरेली जिला स्थित पाटला गांव में किसान के घर के एक शेर घुस आया और खूब उत्पाद मचाया। खबर है कि रविवार (11 नवंबर, 2018) रात घर में घुसे शेर ने मूंगफलियों से भरे कमरे में भैंस के बच्चे को भी मार दिया और खुद वहीं बैठ गया। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने किसी तरह घर का पिछला दरवाजा खोला और शेर को बाहर किया गया। वन-संरक्षक चीफ दुष्यंत वसावडा ने बताया, ‘रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे हमें अलर्ट मिला कि कम उम्र का शेर दीवार फांदकर किसान जीलूभाई वाला के आवास में घुस आया। सूचना मिलते ही हमारा स्टाफ और ईस्ट गिर के जंगलों के डिप्टी कंज़र्वेटर पी पुरुषोत्तम स्पोट पर पहुंचे और बचाव अभियान की योजना बनाई।’
किसान के भाई उनांद वाला ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जिस वक्त शेर घर में घुसा तब करीब 15 लोग घर में मौजूद थे। 46 साल के उनांद ने आगे बताया, ‘जिस वक्त शेर दीवार फांदकर घर में घुसा और तीन साल के भैंस के बच्चे को मार दिया, तब हम टीवी देख रहे थे। शेर ने जब बच्चे को मार दिया तब करीब 20 भैंसों ने उसका पीछा किया। इस दौरान बचने के लिए शेर एक कमरे में घुस गया जहां मूंगफलियां स्टोर कर रखी गई थीं। किसी भी अप्रिय स्थिति तो देखते हुए हमने बच्चों और घर की महिलाओं को एक कमरे में बंद कर दिया और उस कमरे को भी बंद कर दिया जहां शेर ने पनाह ली थी।’
इसके अलावा घर में मौजूद परिवार के सदस्य ने सुरक्षा अलार्म भी बजा दिया। इसपर गांव के अन्य लोग तुरंत इकट्ठा हो गए और वन विभाग को अलर्ट भेजा गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला। वसावडा के मुताबिक, ‘शेर जिस स्टोर रूम में था वहां पिछला दरवाजा भी था, जो गांव में खाली जगह की तरफ खुलता था। मगर यह दरवाजा अंदर की तरफ से बंद था। शुरुआत में हिचकने के बाद किसान ने हमें दरवाजा तोड़ने की अनुमति दे दी। इसके बाद वाहन के जरिए दरवाजा तोड़ दिया गया। इस अलावा एक मानवा चैन भी बनाई गई ताकि शेर किसी दूसरे कमरे में ना घुस जाए। हालांकि जैसे ही हमने दरवाजा तोड़ा शेर पास के जंगल में चला गया।’