गुजरात में दलित परिवार की पिटाई के बाद हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। मंगलवार (19 जुलाई) को दलित प्रदर्शनकारियों के आंदोलन में एक पुलिसवाले की मौत हो गई। सड़क पर कई बसों, गाड़ियों को भी आग लगा दी गई है। लगभग 9 लोग घटना के विरोध में अपनी जान देने की भी कोशिश कर चुके हैं। यह गुस्सा 11 जुलाई की घटना को लेकर है। तब मरी हुई गाय की चमड़ी उतारने के आरोप मे एक दलित परिवार की पिटाई की गई थी। इस घटना को अंजाम देने के पीछे गऊरक्षक दल के लोग थे।
Read Also: मरी हुई गाय की चमड़ी उतारने पर दलितों की पिटाई के बाद गुजरात में हिंसा, 7 ने की सुसाइड की कोशिश
गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने उस दलित परिवार से मिलने की भी बात कही है जिसे गऊरक्षक दल ने मारा था। आनंदीबेन ने ट्वीट करके बताया था कि इस मामले में 16 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
Read Also: ISIS ज्वाइन करने वाले केरल के युवा ने कहा- कश्मीर, गुजरात में मारे गए मुस्लिमों का बदला जरूर लेंगे
राहुल, केजरीवाल करेंगे दौरा: दलित संगठन ने बुधवार को गुजरात बंद की अपील की है। इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात पहुंच सकते हैं। शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल भी गुजरात जा सकते हैं। कांग्रेस ने इस घटना को गुजरात प्रशासन की नाकामी बताया है।

