गुजरात में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायक बलवंत सिंह राजपूत को भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत ईनाम दिया है। बीजेपी ने सिधपुर से कांग्रेस के विधायक रहे बलवंत सिंह को गुजरात से राज्यसभा का कैंडिडेट बना दिया है। गुजरात में 8 अगस्त को राज्यसभा का चुनाव होने वाला है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुजरात से राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की जीत पक्की करने के लिए कांग्रेस के खेमे में सेंधमारी की है। बता दें कि गुरुवार 27 जुलाई को कांग्रेस के तीन विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। इन विधायकों में बलवंत सिंह राजपूत के अलावा, पीआई पटेल और विरमगम विधानसभा की विधायक डॉ तेजश्रीबेन पटेल शामिल है। कांग्रेस के तीनों विधायक पिछले कुछ दिनों से पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। ये विधायक पूर्व नेता विपक्ष शंकर सिंह वाघेला के करीबी माने जाते हैं।
MLA Balwantsinh Rajput who recently joined BJP from Congress to be the party’s third candidate for Rajya Sabha from Gujarat
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
Gujarat Congress MLAs Balwantsinh Rajput, P I Patel and Tejashree Patel join BJP pic.twitter.com/qLJj4ZAjlb
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
बता दें कि विधायक बलवंत सिंह राजपूत (जो मुख्य सचेतक भी थे), तेजश्रीबेन पटेल और प्रहलाद पटेल के इस्तीफे से 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 54 रह गयी है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिये अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस उम्मीदवार को जीत के लिये कम से कम 47 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी और ऐसे में कांग्रेस अगर अपने बाकी विधायकों को एकजुट रखने में कामयाब रहती है तो अहमद को मुश्किल नहीं होगी।
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों की तरफ क्रॉस वोंटिंग देखने को मिली थी जब विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को विधानसभा में पार्टी के 57 विधायकों में से सिर्फ 49 विधायकों के ही मत मिले थे। तीनों विधायकों ने गांधीनगर में अपने इस्तीफे का पत्र विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को सौंपा। वोरा ने कहा कि यह तीनों अब आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पायेंगे क्योंकि ये अब सदन के सदस्य नहीं हैं।

