सोमवार को गुजरात के भरूच में केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमका हुआ। अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस धमाके में फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 6 मजदूरों की मृत्यु हो गयी है। यह धमाका रात के करीब 3 बजे गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से करीब 235 दूर दहेज इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ।

पुलिस की ओर से घटना के बारे में बताया गया कि जीआईडीसी फेज 3 में यह फैक्ट्री इंटरमीडिएट्स और केमिकल का निर्माण करती है। घटना के बारे में कहा कि फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी और मजदूर केमिकल रिएक्टर के पास डिस्टिलेशन यूनिट के पास कार्य कर रहे थे, तभी अचानक से फैक्ट्री में धमाका हो गया और पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। फिर इसके बाद सुरक्षित बचे मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक और अग्निशमन विभाग (Fire Department) में इसकी सूचना दी, जिसके तुरंत बाद भरूच नगर पालिका, अंकलेश्वर जीआईडीसी, झगडिया जीआईडीसी और दहेज के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।  

भरूच के डीएसपी लीना पाटिल ने कहा कि यह धमाका तब हुआ जब 6 मजदूर फैक्ट्री में बने रिएक्टर के पास कार्य कर रहे थे, तभी अचानक से साल्वेंट डिस्टिलेशन प्रोसेस के दौरान धमाका हो गया। आगे उन्होंने बताया कि “इस धमाके के कारण फैक्ट्री में आग लग गयी और रिएक्टर के पास कार्य कर रहे सभी मजदूरों की मृत्यु हो गयी। शवों को बहार निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”

डीएसपी ने आगे बताया, “हादसे के कारण को पता करने के लिए घटनास्थल पर फॉरेंसिक लैब की टीम और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी पहुंच चुके हैं। अभी पुलिस की ओर से इस मामले पर हमने दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज कर लिया है।”

पुलिस की ओर से मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले पारसनाथ यादव और रतन कुशवाहा, जूनागढ़ के रहने वाले जयदीप बम्रोलिया, नर्मदा जिले के रहने वाले राजूभाई वसावा, झारखंड के रहने वाले पुनीत मोहंतो और मध्य प्रदेश के रहने वाले तीरथ गडारी के रूप में हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के भरूच में स्थित यह कंपनी 6 हजार वर्ग मी में फैली हुई है और इसमें 1980 वर्ग मी का ग्रीन एरिया भी शामिल है।