दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (2 जुलाई) को गुजरात की सीएम आनंदी बेन पटेल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में केजरीवाल ने पीएम मोदी के एक डायलॉग को नया करके बोला है। केजरीवाल ने जानकारी दी कि आनंदी बेन पटेल ने उनका सूरत दौरा कैंसल करवा दिया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आनंदीबेन जी ने मेरा सूरत दौरा तो कैन्सल करा दिया। पर भगवान शिव ने बुलाया है। उनके दर्शन करने 9 जुलाई को सोमनाथ जाएंगे। वो कार्यक्रम यथावत है’
आनंदीबेन जी ने मेरा सूरत दौरा तो कैन्सल करा दिया। पर भगवान शिव ने बुलाया है। उनके दर्शन करने 9जुलाई को सोमनाथ जाएँगे। वो कार्यक्रम यथावत है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 2, 2016
दरअसल केजरीवाल 2017 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए दो दिन के लिए गुजरात जाने वाले थे। इससे पहले वह आखिरी बार 2014 लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात गए थे। केजरीवाल चाहते थे कि उन्हें गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम करने की इजाजत मिल जाए, पर आनंदीबेन ने इजाजत नहीं दी। माना जा रहा है कि आनंदी बेन ने यह फैसला ‘आप’ के डर से लिया है। नौकरी और शिक्षा में आरक्षण ना मिलने की वजह से पाटीदार समुदाय जो की गुजरात और अब तक बीजेपी का एक बड़ा वोट बैंक रहा है वह अब बीजेपी से नाराज हो गया है।
Read Also: मोदी को सीधे टक्कर देने गुजरात जा रहे हैं अरविंद केजरीवाल, लोगों ने कहा- AAP से नहीं हो पाएगा
वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को पहले ही समर्थन दे चुके हैं। केजरीवाल ने हार्दिक पटेल के आंदोलन को भी सही ठहराया था। अपने दौरे के दौरान केजरीवाल सूरत जेल जाकर हार्दिक पटेल से भी मिलना चाहता है। हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का आरोप है और वह पिछले अक्टूबर से जेल में हैं।
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने बोला था कि उन्हें वाराणसी में गंगा मैया ने बुलाया है। देखिए वह वीडियो–
https://youtu.be/HuNvu4p27xg