गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को होने जा रहे विराट हिंदू सम्मेलन पर गायों को न्याय दिलाने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। इस सम्मेलन को विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया संबोधित करेंगे। पोस्टर्स पर गुजराती भाषा में लिखा गया है, ‘यूपी में अमरी प्राण प्यारी गऊ माता ने न्याय माली रहेलो छे। तो गुजरात में क्यारे? यूपी में कत्लखाना बंद तई रहया छे। तो गुजरात में क्यारे? (यूपी में हमारी प्यारी गऊ माता को न्याय मिल गया। यह गुजरात में कब होगा? यूपी में बूचड़खाने बंद हो गए…यह गुजरात में कब होगा?’ इस इवेंट को वीएचपी और बजरंग दल ने आयोजित किया है।

अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में भगवा झंडे और होर्डिंग लगाए गए हैं। होर्डिंग्स पर तोगड़िया ‘हिंदू एकता’ की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। यह ग्राउंड वही है, जहां पर हार्दिक पटेल के नेतृत्व में पाटिदार अनामत आंदोलन समिति ने समोराह आयोजित किया था, इस इवेंट में करीब पांच लाख लोग शामिल हुए थे। इस इवेंट के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा भी हुई थी, यह हिंसा पाटिदार बहुल इलाकों में हुई थी, जिसमें करीब 9 लोग मारे गए थे।

तोगड़िया का शहर के पश्चिमी हिस्से में यह पहला भव्य इवेंट होगा, तोगड़िया की पूर्वी अहमदाबाद में अच्छी पकड़ है। पाटिदार अनामत आंदोलन समिति के नेताओं के एक समूह ने तोगड़िया के इस सम्मेलन का विरोध भी किया है। तोगड़िया को संबोधित करते हुए एक खत लिखा गया है, जिसमें यह पूछा गया है कि पाटिदार समाज से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने अगस्त 2015 में मारे गए युवकों और अन्य मुद्दों पर कुछ भी क्यों नहीं बोला? तोगड़िया की आखिरी बड़ी सार्वजनिक बैठक अहमदाबाद के कानकारिया इलाके में मार्च 2015 में हुई थी।

वीएचपी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि इस सम्मेलन में करीब 50 हजार लोग राज्य के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचेंगे। लोगों को लाने और ले जाने के लिए करीब 600 विशेष बसें लगाई गई हैं, वहीं अहदाबाद के अलग-अलग कोनों से 3000 बाइकों पर युवक पहुंचेंगे। तोगड़िया और वीएचपी, बजरंग दल के नेताओं के अलावा इस सम्मेलन में कई साधू-संत भी हिस्सा लेंगे।