गुजरात के कई हिस्सों में भीषण बारिश और बाढ़ के चलते हालात बेहद खराब हो गए हैं। इस बीच मोरबी शहर के पचीसवारिया इलाके में बारिश के कारण एक दीवार ढह गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के पीड़ित मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं। इससे पहले नडियाड शहर में भी भारी बारिश के बीच तीन मंजिला इमारत ढह गई थी। जिसके बाद मलबे में दबने से एक वर्षीय बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई थी।
कैसे हुआ हादसा: दरअसल, गुजरात इन दिनों बाढ़ और बारिश से त्रस्त है। ऐसे में पचीसवारिया इलाके में एक निजी भूखंड समेत चार अन्य दीवारें बेहद भारी बारिश के कारण गिर गईं और इसका मलबा पीड़ितों की झोपड़ियों पर गिर गया। जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बता दें कि अब तक राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 6,000 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है।
Gujarat Floods & Rians News, 10 August 2019 LIVE Updates: अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6061475302001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इससे पहले नडियाड में हुआ था हादसा: बता दें कि शहर में भारी बारिश के बीच तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में दबने से एक वर्षीय बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई। खेड़ा की पुलिस अधीक्षक दिव्या मिश्रा ने शनिवार को बताया कि प्रगति नगर इलाके में शुक्रवार देर रात यह इमारत गिरी थी। मिश्रा ने बताया कि एनडीआरएफ और नडियाड, वडोदरा एवं अहमदाबाद अग्निशमन विभाग की मदद से करीब सात घंटे तक बचाव और राहत अभियान चलाया गया और शनिवार सुबह छह बजे यह समाप्त हुआ।