गुजरात में छोटे बच्चों के बीच का झगड़ा इस कदर बढ़ा कि पूरे मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मामला आणंद जिले के खंभात कस्बे का है। यहां बच्चों के झगड़े के बाद दो समुदाय आमने-सामने आ गए। दंगाइयों ने तीन गाड़ियां और तीन घर फूंक दिए। एक घंटे तक पत्थरबाजी भी हुई। हिंसा में एक पुलिसवाले को भी चोट लगने की खबर है।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, मामला रविवार दोपहर का है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुछ बच्चे कस्बे के अकबरपुरा इलाके में खेल रहे थे। खेलते-खेलते बच्चों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें से कुछ पत्थर एक मुसलिम परिवार के घर में भी जाकर गिरे। इस घर में बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया जा रहा था।

आसपास रहने वाले दोनों समुदायों के लोगों में इस वजह से तीखी बहस हुई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आणंद के एसपी मकरंद चौहान ने पुष्टि की है कि एक पुलिसवाले को इस हिंसा में चोट आई है। वह भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा था।

NCERT किताब से हटा गुजरात के ‘मुस्लिम विरोधी दंगे’, लिखा गया…

एसपी ने कहा कि पुलिसवाले को लगी चोट सामान्य है और चिंता की बात नहीं है। एसपी के मुताबिक, दंगाइयों को काबू करने के लिए 7 राउंड फायरिंग करनी पड़ी। इसके अलावा, आंसू गैस के 17 गोले भी चलाने पड़े। फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रित है। सुरक्षा इंतजाम बेहद कड़े कर दिए हैं।

इलाके में सुरक्षाबल कड़ी निगरानी कर रहे हैं ताकि शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसवालों ने पथराव और हिंसा कर रहे कुछ लोगों को पकड़ लिया है। चौहान ने बताया कि पुलिस दोनों समुदाय के लोगों पर मामला दर्ज करने जा रही है।