गुजरात के एक कपल के शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल इस कार्ड का स्टाइल ही इसके वायरल होने की वजह है। बता दें कि ये कार्ड व्हाट्सएप थीम पर बना है। दरअसल दुल्हन और दूल्हे का कहना है कि वो अपनी शादी में कुछ नया करना चाह रहे थे। जिस वजह से उन्होंने व्हाट्सएप थीम पर अपने शादी का कार्ड डिजाइन करने का प्लान किया।

कौन हैं कपल: दरअसल इस कपल में होने वाले दूल्हे का नाम है चिंतन जबकि होने वाली दुल्हन का नाम है आरजू। ये दोनों ही गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। चिंतन एक वेब डिजाइनर हैं और उन्होंने खुद ही ये कार्ड तैयार किया है। हालांकि इस कार्ड की क्रिएटिविटी का पूरा क्रेडिट चिंतन आरजू को देते हैं। उनका कहना है कि व्हाट्सएप थीम पर कार्ड बनाने का आइडिया आरजू का ही था। बता दें कि चिंतन को व्हाट्सएप थीम कार्ड बनाने में 7 दिन का वक्त लगा था। वहीं चिंतन और आरजू की शादी फरवरी में हैं।

कैसा है कार्ड: व्हाट्सएप थीम पर बना शादी का कार्ड चार पेज का है। इस कार्ड का कवर पीले रंग का है जिसपर लिखा है- अनलॉक इनविटेशन। वहीं इस कार्डी की डीपी (डिसप्ले फोटो) आरजू और चिंतन की है। वहीं कार्ड के स्टेटस पर लिखा है कि आपको हमारी शादी पर आना ही होगा वरना आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया जाएगा।

आरजू का क्या है कहना: व्हाट्सएप थीम के शादी इनविटेशन कार्ड पर होने वाली दुल्हन आरजू का कहना है कि हमने व्हाट्सएप लोगों में भगवान गणेश की तस्वीर इस्तेमाल की है ताकि ये यूनीक के साथ ही साथ ट्रेडिशनल भी रहे। बता दें कि ये कार्ड आरजू और चिंतन ने अपने परिवार वालों को दिखाने के बाद ही सभी को भेजा था। दोनों के ही परिवार वालों को ये कार्ड काफी पसंद आया था।

चिंतन के पिता का क्या है कहना:  होने वाले दूल्हे चिंतन के पिता प्रदीप देसाई का कहना है कि हमे यंग जनरेशन का हाथ पकड़ कर साथ चलना है। ऐसे में जैसे ही चिंतन ने मुझे ये कार्ड दिखाया तो मुझे ये बेहद पसंद आया। वहीं इस कार्ड पर गणेश जी की तस्वीर भी थी।