गुजरात के सूरत में एक 6 मंजिला इमारत के धाराशाई होने से बड़ा हादसा हो गया है। एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कई लोग अभी भी उस मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। मौके पर दमकल और एनडीआरएफ की टीम हादसे की सूचना मिलने के बाद तुरंत पहुंच गई थी, और अभी राहत बचाव का कार्य जारी है। मृतकों का आंकड़ा 7 तक पहुंच गया है।
सिर्फ 8 साल पुरानी बिल्डिंग
बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग सिर्फ 8 साल पुरानी थी, लेकिन खराब कंडीशन की वजह से कई फ्लैट खाली हो चुके थे। जिस समय यह बिल्डिंग गिरी तब पांच परिवार अंदर मौजूद थे। इसी वजह से आशांका जाहिर की गई है कि कई लोग फंसे हो सकते हैं। वहीं अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
बारिश सबसे बड़ा कारण?
अभी तक उन लोगों को लेकर कोई इनपुट नहीं मिला है, तेज गति से बस मलबे को हटाने पर जोर दिया जा रहा है। वैसे इस समय गुजरात के सूरत में भारी बारिश का दौर जारी है, इस वजह से भी कई इमारतों की नींव कमजोर पड़ी है। अब सूरत वाली यह इमारत किस वजह से गिरी, इसका असल कारण नहीं पता चल पाया है, लेकिन लगातार हो रही बरसात को भी एक फैक्टर जरूर माना जा रहा है।
गुजरात का कैसा मौसम?
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के कई जिलों में अभी भारी बारिश का दौर जारी है, कई इलाकों में तो बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। गांवों से संपर्क कट चुका है, बिजली ठप चल रही है और लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के लोगों को अभी इस बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है, कुछ दिन और मसूलाधार बरसात के लिए तैयार रहना पड़ेगा।