Ishudan Gadhvi: आम आदमी पार्टी ने गुजरात में इशुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री फेस बनते ही उन्होंने वादों की झड़ी लगा दी है। उनका कहना है कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों की कर्जमाफी, फसल के दाम, बिजली और सिंचाई पर सबसे पहले काम करेंगे। इतना ही, नहीं उन्होंने बिजली में छूट देते हुए जनता से वादा किया कि आप की पत्नियों को बिजली का बिल नहीं भरना होगा।
आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों की कर्जमाफी, फसल के दाम, बिजली और सिंचाई पर सबसे पहले काम करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं किसान का बच्चा हूं। मैनें किसानों की मुश्किलें बहुत देखी हैं। सबसे पहले तो किसानों के वन टाइम कर्जे माफ किए जाएंगे। इसके बाद किसानों को तीन चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है। एक तो दाम मिलने चाहिए, दूसरे उनको बिजली मिलनी चाहिए 12 घंटे दिन में और तीसरी सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध करवाएंगे डेढ़ साल के अंदर।”
उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करने का भी वादा किया और कहा कि अगर आप सरकार का कोई मंत्री भी इसमें पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक नंबर डिक्लेयर किया जाएगा और उसमें अगर आम आदमी पार्टी का एक मंत्री भी दोषी पाया जाएगा, तो वो भी जेल में जाएगा। ये जो पैसे बचेंगे, तो पहली मार्च से सभी के लिए और भाजपा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए भी बिजली फ्री करेंगे।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट करेंगे तो आपकी पत्नियों को बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा, हम भरेंगे, ये अरविंद केजरीवाल का वादा है। गढ़वी ने आगे कहा, “महिलाओं को हजार रुपए सम्मान राशि और तीन हजार बेरोजगारों को भत्ते की बात है और नवंबर तक सभी सरकारी कचहरियों में जो जगह खाली हैं, उन्हें भरा जाएगा। 18 हजार गावों में मोहल्ला क्लीनिक बनाना है, अच्छे स्कूल बनाने हैं। गांव का हर बच्चा अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ पाएगा और वो भी कॉम्पीटीटिव एग्जाम की तैयारी कर पाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि गुजरात की जनता से विनती है कि 27 साल भाजपा को दिए, 32 साल कांग्रेस को दिए, ये मिलीभगत से सरकार चली है, तो एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए, पसंद ना आए तो बदल दीजिएगा।