गुजरात के दरियापुर से कांग्रेस विधायक ग्यासुद्दीन शेख का आरोप है कि अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल से बेड घटाकर उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहृा है। विधायक का कहना है कि अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित अस्पताल वीएस हॉस्पिटल में 1160 बेड की क्षमता है, जिसे अब घटाकर 500 किया जा रहा है। विधायक का आरोप है कि ये सब एक प्राइवेट अस्पताल को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। विधायक ग्यासुद्दीन शेख ने इस संबंध में गुजरात हाईकोर्ट में भी एक याचिका भी दाखिल की है। साथ ही वह जल्द ही अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में भी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि ऐसी खबरें हैं कि पीएम मोदी आगामी कुछ हफ्तों में इस प्राइवेट अस्पताल का उद्घाटन भी कर सकते हैं।
कांग्रेस विधायक का कहना है कि साल 2008 में अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट का गठन किया था। यह ट्रस्ट NHL मेडिकल कॉलेज को मैनेज करने के उद्देश्य से गठित की गई थी। VS हॉस्पिटल इसी मेडिकल कॉलेज के साथ जुड़ा हुआ था। लेकिन कुछ कानूनी अड़चनों के चलते वीएस हॉस्पिटल मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट को नहीं सौंपा जा सका। कांग्रेसी विधायक ग्यासुद्दीन शेख का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध एक निजी अस्पातल शुरु किया जाने वाला है। जिसके लिए अब वीएस हॉस्पिटल से बेड की संख्या घटाकर उन्हें नए बन रहे निजी अस्पात में स्थानांतरित किया जा रहा है।
विधायक के अनुसार, इसका असर ये होगा कि चूंकि निजी अस्पताल भी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है, इसलिए सरकारी वीएस अस्पताल से स्टॉफ घटाकर उसे निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा! इससे वीएस अस्पताल में आने वाले मरीजों की देखभाल पर असर पड़ेगा। साथ ही सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग को मजबूरन निजी अस्पताल का रुख करना पड़ेगा। बता दें कि अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा संचालित वीएस अस्पताल साल 1931 से संचालित किया जा रहा है।

